भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद 4 नवंबर 2025 से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू हो गया है इसका मकसद वोटर लिस्ट को अपडेट करना और फर्जी वोटरों के नाम हटाना है इसके लिए बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवा रहे हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन SIR फॉर्म भर सकते हैं और अपना वेरिफिकेशन भी आसानी से कर सकते हैं।

घर बैठे ऐसे भरें ऑनलाइन SIR फॉर्म
अगर बूथ स्तर अधिकारी यानी BLO जब घर-घर सर्वे करने आए थे और उस समय आप फॉर्म नहीं भर पाए या आपका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भर सकते हैं और अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
एसआईआर फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा यहां Special Intensive Revision यानी SIR 2026 का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या वोटर कार्ड नंबर यानी EPIC नंबर से लॉगिन करें और आगे बढ़कर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना राज्य चुनना है और EPIC नंबर डालना है इसके बाद आपकी डिटेल सामने आ जाएगी जिसमें आपकी वोटर लिस्ट और बीएलओ की जानकारी होगी इस पेज पर नाम EPIC नंबर सीरियल नंबर पार्ट नंबर विधानसभा लोकसभा और राज्य जैसी सारी डिटेल पहले से भरी होती हैं इन्हें ध्यान से चेक कर लें फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें ध्यान रहे कि ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके वोटर कार्ड से लिंक होना जरूरी है अगर मोबाइल लिंक नहीं है तो पहले आपको फॉर्म 8 भरकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।
अब अपनी पर्सनल डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे पहला ऑप्शन होगा कि आपका नाम पिछले SIR की मतदाता सूची में है दूसरा ऑप्शन होगा कि आपके माता पिता दादा या दादी का नाम पिछले SIR की सूची में है और तीसरा ऑप्शन होगा कि पिछले SIR की सूची में न आपका नाम है न ही आपके माता पिता का इन तीनों में से जो सही है उसे सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड जरूरी है और यह आपके वोटर आईडी से लिंक होना चाहिए साथ ही दोनों कार्डों में नाम एक जैसा होना चाहिए सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को आधार ओटीपी से वेरिफाई करना होगा इसके लिए अपना आधार नंबर डालें और मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें इस समय अपना मोबाइल पास रखें जो आधार कार्ड से लिंक है।
जब आधार वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा तो आपको SIR 2026 की रिसिप्ट मिलेगी जिसमें आपकी सारी डिटेल होगी और स्क्रीन पर मैसेज दिखाई देगा कि आपका गणना फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है आप चाहें तो इस रिसिप्ट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख सकते हैं।
2026 मे जारी होगी लिस्ट
भारत निर्वाचन आयोग ने बताया है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दूसरे चरण में अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।