घर बैठे मिनटों में बनवाएं अपना लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन एक दिन भी नहीं रुकेगी

Life Certificate For Pensioners Online: रिटायरमेंट के बाद हर सीनियर सिटिजन के लिए पेंशन सबसे बड़ी सहारा होती है और इस पेंशन को बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी होता है लेकिन परेशानी तब होती है जब बुजुर्गों को बैंक तक जाना मुश्किल होता है या फिर वह किसी दूसरे शहर में रहते हों ऐसे में लाइफ सर्टिफिकेट जमा न होने पर पेंशन रुक सकती है और इससे कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं इसलिए सरकार ने पेंशनर्स की इस समस्या का हल निकालते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू की है ताकि कोई भी पेंशनर घर बैठे इस प्रक्रिया को पूरा कर सके और समय पर अपनी पेंशन प्राप्त कर सके।

Life Certificate For Pensioners Online

क्या है समस्या

पेंशन लेने वाले ज्यादातर बुजुर्गों के लिए हर साल बैंक जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना काफी मुश्किल होता है कई लोग बेहद कमजोर स्वास्थ्य की वजह से चल फिर नहीं पाते तो कई लोग अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद बच्चों के पास दूसरे शहर या राज्य में रहने चले जाते हैं जिसके कारण पुराने बैंक या ऑफिस में जाकर दस्तावेज जमा करना संभव नहीं होता पहले जीवन प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए पेंशनर को सीधे बैंक में जाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी पड़ती थी या फिर जिस ऑफिस से वह रिटायर हुए थे उनकी ओर से जारी प्रमाणपत्र जमा करवाना पड़ता था लेकिन यह प्रक्रिया बुजुर्गों के लिए बेहद थकाने वाली थी और इसमें समय व पैसा दोनों बर्बाद हो जाता था।

सरकार की सुविधा

इन सभी दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट यानी Jeevan Pramaan की सुविधा शुरू की है यह सुविधा आधार आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर काम करती है और भारत का कोई भी पेंशनर चाहे वह केंद्र सरकार का हो या राज्य सरकार का अपनी पहचान ऑनलाइन वेरीफाई करके घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है यह डिजिटल प्रक्रिया पेंशनर्स को बैंक जाने की आवश्यकता से मुक्त कर देती है और उन्हें सिर्फ अपने मोबाइल कंप्यूटर या किसी भी डिजिटल डिवाइस की मदद से यह काम पूरा करने की सुविधा देती है।

ऑनलाइन कैसे करें

अगर आप भी घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट खोलते ही आपको होम पेज पर Get a Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प खुलेंगे जिनमें कंप्यूटर मोबाइल और ऑफिस का विकल्प शामिल है आपको किसी एक विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना होगा इसके बाद Download Application का विकल्प खुलेगा जहां आपको अपना ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपके ईमेल पर छह अंकों का एक कोड मिलता है इस कोड को डालते ही एप्लिकेशन डाउनलोड करने का विकल्प खुल जाता है।

अब आपको इस एप्लिकेशन में मांगी गई सारी जानकारी जैसे आधार नंबर नाम मोबाइल नंबर PPO नंबर पेंशन अकाउंट नंबर बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करनी होती है इसके बाद ऐप आधार ऑथेंटिकेशन कराता है जिसमें आपकी उंगली या आंखों की बायोमेट्रिक पहचान ली जाती है पहचान सफल होते ही आपको पीडीएफ फॉर्मेट में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते ही आपका जीवन प्रमाणपत्र आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है जिसे आप सीधे बैंक में भेज सकते हैं या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

पेंशन होगी जारी

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा से लाखों पेंशनर्स को राहत मिली है क्योंकि अब उन्हें न तो किसी बैंक की लाइन में लगना पड़ता है और न ही हर साल अपनी मौजूदगी साबित करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित है और आधार आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ी हुई है इसलिए इसमें गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं रहती और सबसे बड़ी बात यह है कि समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने से आपकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहती है।

Leave a Comment