Rajasthan 2002 Voter List Download: अब गांव-वाइस PDF में देखें 2002 और 2003 की वोटर लिस्ट घर बैठे

राजस्थान सरकार ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रोग्राम यानी SIR कार्यक्रम के तहत 2002 और 2003 की वोटर लिस्ट को अपडेट कर दिया है अब राजस्थान के सभी मतदाता बड़ी आसानी से अपना नाम देख सकते हैं साथ ही अपना विधानसभा क्षेत्र भाग संख्या और बूथ की जानकारी भी चेक कर सकते हैं यह अपडेटेड वोटर लिस्ट राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट election.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है जहां से आप राजस्थान 2002 वोटर लिस्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan 2002 Voter List Download

CEO Rajasthan 2002 Voter List

CEO Rajasthan 2002 Voter List एक ऐसी सरकारी सूची है जिसमें साल 2002 के मतदाताओं की पूरी जानकारी दी गई है इसमें हर जिले और विधानसभा क्षेत्र के लोगों के नाम पते और उनके मतदान क्षेत्र की डिटेल शामिल की गई है यह लिस्ट राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी CEO Rajasthan की ओर से जारी की गई है ताकि लोग यह देख सकें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में सही जानकारी के साथ मौजूद है या नहीं।

2025 में राजस्थान की वोटर लिस्ट में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2002 और 2003 की मतदाता सूचियों को दोबारा जांचकर अपडेट किया गया है इस प्रक्रिया में पुराने वोटर रिकॉर्ड को सुधारा गया है जिन लोगों के नाम डुप्लीकेट थे या जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं साथ ही जिन जानकारियों में गलती थी उन्हें भी सही किया गया है अब नई अपडेटेड वोटर लिस्ट election.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर देखी जा सकती है जहां से आप राजस्थान वोटर लिस्ट 2002 या 2003 की पीडीएफ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan 2002 Voter List Download कैसे करे?

अगर आप अपनी या अपने परिवार की वोटर जानकारी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले राजस्थान के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की वेबसाइट https://election.rajasthan.gov.in पर जाएं जहां आपको होमपेज पर मतदाता सूची का ऑप्शन दिखाई देगा अब वहां “Voter List Rajasthan 2002” या “Download Voter List Rajasthan” पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे आपके जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र और भाग संख्या फिर कैप्चा कोड डालकर “View/Download PDF” पर क्लिक करें।
  • अब आपके गांव या वार्ड की Rajasthan 2002 Voter List PDF खुल जाएगी जिसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड या सेव कर सकते हैं इसी तरह आप Rajasthan 2003 Voter List भी देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

आपका नाम 2002 की राजस्थान वोटर लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो क्या करे?

अगर आपका नाम 2002 की राजस्थान वोटर लिस्ट में नहीं दिख रहा है या उसमें कोई जानकारी गलत लिखी गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए आपको अपने बूथ लेवल अधिकारी यानी BLO से संपर्क करना होगा आपको एक सुधार फॉर्म भरना होगा और साथ में कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और आधार कार्ड या EPIC कार्ड की कॉपी जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपकी सही जानकारी अगली संशोधित वोटर लिस्ट में जोड़ दी जाएगी।

Leave a Comment